क्वीन एलिज़ाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था। 21 अप्रैल 1926 को क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय का जन्म हुआ। ये वो दौर था, जब ब्रिटेन में किंग जॉर्ज पंचम का राज था। एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज छह भी बाद में ब्रिटेन के राजा बने। क्वीन एलिज़ाबेथ की एक बहन थीं, जिनका नाम प्रिंसेज मार्ग्रेट था। क्वीन एलिजाबेथ ने अपनी पढ़ाई घर में ही पूरी की। उनकी एक बायोग्राफी में लिखा गया है कि बचपन में ही क्वीन एलिजाबेथ का लगाव घोड़ों, डॉग्स में था जो जीवन भर रहा, बाद में वह घोड़ों की रेस पर दांव भी लगाया करती थीं।
साल 1947 में क्वीन की शादी फिलिप माउन्टबेटन से हुई। 6 फरवरी, 1952 को एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की महारानी बनीं। 2 जून 1953 को उनका आधिकारिक तौर पर राज्याभिषेक किया गया। उस वक्त एलिजाबेथ महज 25 साल की थीं। ब्रिटिश इतिहास में वह आज तक सबसे अधिक समय तक राज करने वाली रानी हैं।
No comments:
Post a Comment