Tuesday, November 28, 2023

क्रिकेटर रवि बिश्नोई का जीवन परिचय

 

रवि बिश्नोई की जीवनी (Ravi Bishnoi Biography In Hindi):

रवि बिश्नोई एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. वह टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं, जो दाएं हाथ से लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. वह 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

Loaded8.38%
Remaining Time 10:10

रवि बिश्नोई का जन्म और परिवार (Ravi Bishnoi Birth and Family):

Ravi Bishnoi Family
Ravi Bishnoi Family

रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव बिरामी में हुआ था. रवि एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता मांगीलाल बिश्नोई एक सहकारी टीचर है, जो हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है. उनकी मां का नाम शिवरी बिश्नोई है जो एक गृहणी हैं. रवि बिश्नोई के परिवार में उनके बड़े भाई अशोक और दो बहनें है, जिनका नाम अनीता और रिंकू बिश्नोई है. रवि अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. 

No comments:

Post a Comment

GK

  51- fdl oSfnd xzaFk esa ^o.kZ* ’kCn dk loZizFke ukeksYys[k feyrk gS\ ¼ a ½ _Xosn      ¼ b ½ vFkZoZosn  ¼ c ½ lkeosn ¼ d ½ ;tqosZn 52- ...