Tuesday, June 11, 2019

पर्यावरण अध्ययन सेट -1 CTET, UPTET, HTET NTPC RAILWAY।

1.पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?– पारिस्थितिकी(Ecology)
2.पारिस्थितिकी संबंधित है?– जीव और पर्यावरण के संबंधों से
3.सुंदरलाल बहुगुणा  से संबंधित प्रमुख तथ्य है?- प्रसिद्ध पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता, टेहरी बांध का विरोध, वृक्षमित्र के रूप में विश्व प्रसिद्ध
4.‘चिपको वूमेन’ के नाम से किसे जाना जाता है?- गौरा देवी
5.चिपको आंदोलन(Chipko Movement) कब  और कहा शुरू किया गया था?- 26 मार्च 1974 उत्तर प्रदेश, रैणी गांव,चमोली जिले(वर्तमान उत्तराखंड के भाग में)
6.चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?- वनों में पेड़ों की कटाई को रोकना
7.चेचक(small pox),रेबीज,पोलियो रोग किसके द्वारा फैलता है?- विषाणु(वायरस)
8सामान्य सर्दी और विभिन्न प्रकार के बुखार(फ्लू) के द्वारा होता है- विषाणु(वायरस)
9.पौधे नाइट्रोजन  का उपयोग किस रूप में करते हैं?- नाइट्रेट
10.प्रकाश संश्लेषण(Photosynthesis) में प्रकाश अभिक्रिया होती है?- ग्रेनम में
11.इबोला और चिकन पॉक्स किसके द्वारा होता है?- विषाणु
12.आयरन के मुख्य स्रोत है?- सेम,मटर,सोयाबीन,पालक
13.मानव शरीर में आयरन सहायक होता है?- हीमोग्लोबिन के 14.निर्माण में, मांसपेशियों में ऑक्सीजन इकट्ठा करने में
रेडियोधर्मी प्रदूषण को किस और नाम से भी जाना जाता है?- नाभिकीय प्रदूषण(Nuclear pollution)
15.बालक की शिक्षा की प्रथम पाठशाला है?- परिवार
16.रेडियोधर्मी पदार्थ से कौनसी विकिरण उत्सर्जित नहीं होती?-एक्स किरणे, रेडियो तरंगे
17.रेडियो धर्मी(Radioactive) पदार्थों से उत्सर्जित होती है?- अल्फा,बीटा,गामा विकिरण
18.पर्यावरण संरक्षण अधिनियम(Environment Protection Act) किस वर्ष से लागू किया गया?- 1986
19.सामाजिक जीवन के आधार हैं?- सहिष्णुता,अनुशासन-सहयोग और पारस्परिक स्नेह की भावना
20.“मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” यह कथन किसका है?- यूनानी दार्शनिक- अरस्तु
21.यदि किसी मनुष्य को समाज से दूर रखा जाए तो उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा?-  सामाजिक और मानसिक/ बौद्धिक प्रगति नहीं होगी
22.अंतरराष्ट्रीय / विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) कब मनाया जाता है? –5 जून
23.विश्व पर्यटन दिवस(World tourism day) कब मनाया जाता है?- 27 सितंबर
24.‘ग्रीन हाउस प्रभाव(Greenhouse effect) की निरंतर वृद्धि का क्या कारण है?- औद्योगिक प्रदूषण,- वनोन्मूलन, -जीवाश्म ईंधन  को जलाने से
25.पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक घटकों में सम्मिलित होते हैं?- उत्पादक(Productive),- उपभोक्ता(Consumer),- अपघटक( Decomposition)
26.खाद्य श्रंखला(Food Chain) में प्रथम है?- पौधे(Plant)
27.जूसियां में किस प्रकार की जड़े पाई जाती है?- स्पंजी जड़
28.अनवीनीकरण संसाधन के उदाहरण है?- कोयला,पेट्रोल तथा प्राकृतिक गैस
29.ग्लूकोज और फ्रुक्टोज किस प्रकार के कार्बोहाइड्रेट्स है?- मोनोसैकेराइड
30.सेल्यूलोस स्टार्स ग्लाइकोजन,काइटिन उदाहरण है- पॉलीसैकेराइडस
31.सुक्रोज,माल्टोज,लैक्टोस प्रकार के कार्बोहाइड्रेट के उदाहरण है?- ओलिगोसैकेराइडस
32.वसा का जल अपघटन(hydrolysis) किस एंजाइम के द्वारा छोटी आंत्र में होता है?-  लाइपेज एंजाइम
34.मादा क्यूलेक्स  के द्वारा कौन सा रोग संचारित होता है?- फाइलेरिया
35.वायु द्वारा फैलने वाले संक्रामक रोग कौन से हैं?- तपेदिक, खसरा, काली खांसी, चेचक, डिप्थीरिया
36.भूमंडलीय ऊष्मीकरण / ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव किस-किस पर होगा?- जलवायु पर,- तापमान की वृद्धि पर,- ध्रुवीय बर्फ पर
37.ओजन परत सुरक्षा करती है?- पराबैंगनी किरणों से
38.ओजोन परत में छिद्र के लिए उत्तरदाई है?- क्लोरो फ्लोरो कार्बन
39.भूमंडलीय ताप वृद्धि को क्या कहा जाता है?- ग्लोबल वार्मिंग
40.ग्रीन हाउस प्रभाव संबंधित है- तापीय प्रदूषण से
41.ग्रीन हाउस गैस कौन-कौन सी है?- कार्बन डाइऑक्साइड(CO2),मीथेन(CH4),क्लोरोफ्लोरोकार्बन,नाइट्रस ऑक्साइड(N2O)
42.पर्यावरण प्रदूषण संबंधित है?- ध्वनि प्रदूषण,- जल प्रदूषण,- वायु प्रदूषण
43.‘वृक्षों का अध्ययन’ विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?-डैंड्रालॉजी(dendrology)  
44.सौर ऊर्जा का स्रोत है?- नाभिकीय संलयन(Nuclear fusion)
45.झूम और सीढीनुमा किसका प्रकार है?- खेती
46.विटामिन C पाया जाता है?- आंवला, संतरा, नींबू, मिर्ची
47.पर्यावरण संरक्षण के लिए 174 देशों का 1992 में ‘ पृथ्वी 48.सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया था?- ब्राजील
49.2002 में पृथ्वी सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?- जोहांसबर्ग(दक्षिण अफ्रीका)
50.‘पारिस्थितिकी तंत्र’  का प्रयोग सर्वप्रथम किसने की थी?-  टॉसले
51.तालाब उदाहरण है?- कृत्रिम पारिस्थितिकी का
52.कवक(Fungi) को खाद्य श्रंखला में किस श्रेणी में रखा गया है?- अपघटक(Decomposition)
53.नेत्रहीनों को पढ़ाने के किस विधि का उपयोग संपूर्ण विश्व में किया जाता है?- ब्रेल लिपि

No comments:

Post a Comment

GK

  51- fdl oSfnd xzaFk esa ^o.kZ* ’kCn dk loZizFke ukeksYys[k feyrk gS\ ¼ a ½ _Xosn      ¼ b ½ vFkZoZosn  ¼ c ½ lkeosn ¼ d ½ ;tqosZn 52- ...