Tuesday, October 19, 2021

RRB NTPC CUTOFF आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा

 आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा न्यूनतम योग्यता अंक: आरआरबी अलग अलग डिफिकल्टी लेवल वाले पेपर में नॉर्मलाइज्ड मेथड का इस्तेमाल करेगा। फर्स्ट स्टेज सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर का उपयोग दूसरे स्टेज के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।

कैटेगरी वाइज क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करें तो जनरल/EWS कैटेगरी में 40 फीसदी हो सकता है, OBC/SC कैटेगरी के लिए यह 30 फीसदी और एसटी कैटेगरी के लिए 25 फीसदी हो सकता है। वहीं PwBD कैंडिडेट्स को 2 फीसदी अलग से छूट दी जा सकती है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 फेज में फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा आयोजित की। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सीबीटी -1 के सभी 7 स्टेज के लिए अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर मेरिट सूची जारी करेगा।

No comments:

Post a Comment

GK

  51- fdl oSfnd xzaFk esa ^o.kZ* ’kCn dk loZizFke ukeksYys[k feyrk gS\ ¼ a ½ _Xosn      ¼ b ½ vFkZoZosn  ¼ c ½ lkeosn ¼ d ½ ;tqosZn 52- ...