इसमें अधिगम की न्यूनता या अधिकता या शून्य स्थिति व्यक्त की जाती है।
2.उन्नतोदर वक्र
इस प्रकार के वक्र में सीखने की गति शुरूआत में तीव्र होती है और उच्चतम बिंदु पर पहुंचने के पश्चात सीखने की गति मंद होना शुरू हो जाती है।
3.नतोदर अधिगम वक्र
इस प्रकार के अधिगम वक्र के आरंभ में सीखने की गति मंद हो जाती है उसके पश्चात धीरे-धीरे सीखने की गति तीव्र होना शुरू होती है और वह उच्चतम स्तर की ओर बढ़ती है।
इस प्रकार के अधिगम वक्र के आरंभ में सीखने की गति मंद हो जाती है उसके पश्चात धीरे-धीरे सीखने की गति तीव्र होना शुरू होती है और वह उच्चतम स्तर की ओर बढ़ती है।
4.मिश्रित अधिगम वक्र
इस प्रकार के अधिगम वक्र में शुरूआत में अधिगम की गति तीव्र या मंद और अंत में भी अधिगम की गति मंद या तीव्र दोनों तरह से हो सकती है।
No comments:
Post a Comment