📝 25 September 2022 | #Current_Affairs
1. किसे भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया हैं?- उदय उमेश ललित
Who has been named as the 49th Chief Justice of India? – Uday Umesh Lalit
2. किस भारतीय को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एशिया-प्रशांत विभाग के प्रमुख नियुक्त किया गया हैं?- कृष्ण श्रीनिवासन
Which Indian has been appointed as the head of the Asia-Pacific Department of the International Monetary Fund? – Krishna Srinivasan
3. किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक नियुक्त किया गया हैं?- श्वेता सिंह
Who has been appointed as Director in the Prime Minister’s Office? – Shweta Singh
4. किसे रेलटेल के नए सीएमडी नियुक्त किया गया हैं?- संजय कुमार
Who has been appointed as the new CMD of RailTel? – Sanjay Kumar
5. किसे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया हैं?- विश्वनाथ आंनद
Who has been made the Vice President of International Chess Federation?- Vishwanath Anand
6. एनटीपीसी द्वारा किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की गई हैं?- तेलंगाना
In which state India’s largest floating solar power project has been launched by NTPC?- Telangana
7. पूरी तरह से हाइड्रो और सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा बन गया हैं?- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली
Which has become the first airport in India to be fully hydro and solar powered? – Indira Gandhi International Airport, Delhi
8. किस राज्य के खंडवा में दुनिया का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र बनाया जाएगा?- मध्य प्रदेश
The world’s largest floating solar power plant will be built in which state’s Khandwa? – Madhya Pradesh
9. भारतीय सेना का पहला हरित सौर ऊर्जा दोहन संयंत्र कहा स्थापित किया गया हैं- सिक्किम में
Where has the Indian Army’s first Green Solar Energy Harnessing Plant been set up – in Sikkim
10. मारुति सुजुकी ने कहां पर एशिया का सबसे बड़ा 20 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया हैं? – मानेसर, हरियाणा
Where has Maruti Suzuki installed Asia’s largest 20 MW solar plant? – Manesar, Haryana
11. भारतीय नौसेना को हाल ही में किस देश से दो MH-60R मल्टीरोल हेलीकॉप्टर मिले हैं?- अमेरिका
Indian Navy has recently received two MH-60R multirole helicopters from which country? – America
12. भारत और किस देश के बीच अल नजाह संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया हैं?- ओमान
Al Najah joint military exercise was organized between India and which country? – Oman
13. भारत और किस देश के बीच मे ‘एक्स विनबैक्स 2022’ का आयोजन किया गया हैं?- वियतनाम
Between India and which country ‘Ex WinBacks 2022’ has been organized? – Vietnam
14. टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।
The best content giving channel of Telegram is Pratiyogita Darpan.
15. किस देश में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ एक मेगा हवाई युद्ध अभ्यास में भारत ने शामिल होने का फैसला किया हैं?- आस्ट्रेलिया
India has decided to participate in a mega aerial warfare exercise ‘Pitch Black’ to be held in which country? – Australia
16. भारत और फ्रांस के बीच हुए साझेदारी संयुक्त सैन्य अभ्यास में किस भारतीय जहाज ने भाग लिया हैं?- आईएनएस तरकश
Which Indian ship has participated in the partnership joint military exercise between India and France? – INS Tarkash
17. किस राज्य में नेशनल स्पोर्ट्स क्लाईबिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा?- उत्तराखंड
In which state will the National Sports Climbing Championship be organized? – Uttarakhand
18. किस शहर में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिये ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया गया हैं?- नागपुर
In which city ‘Social Empowerment Camp’ has been organized for senior citizens and Divyangjan? – Nagpur
19. श्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा किस शहर में चौथे ओएनजीसी पैरा गेम्स 2022 का उद्घाटन किया गया है?- नई दिल्ली
In which city the 4th ONGC Para Games 2022 has been inaugurated by Shri Hardeep Singh Puri?- New Delhi
20. हाल ही खबरों में रहे मैराज अहमद खान किस खेल से जुड़े हैं?- निशानेबाज
Mairaj Ahmed Khan, who was in the news recently, is associated with which sport? – Shooter
21. डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्मृति पुरस्कार, जिसकी हाल ही में घोषणा की गई थी, किस क्षेत्र से संबंधित है?- लोक प्रशासन में
Dr. Rajendra Prasad Memorial Award, which was announced recently, is related to which field?- Public Administration
22. कर्नाटक सरकार द्वारा किस प्रसिद्ध अभिनेता को मरणोपरांत कर्नाटक रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?- पुनित राजकुमार
Which famous actor will be awarded the Karnataka Ratna award posthumously by the Government of Karnataka? – Punit Rajkumar
23. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को किस देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देेने की घोषणा की हैं?- फ्रांस
Which country’s highest civilian honor has been announced to senior Congress leader Shashi Tharoor? – France
24. किस फिल्म निर्माता को ‘जेसी डेनियल अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया गया है?- केपी कुमारन
Which filmmaker has been honored with the ‘JC Daniels Award 2022’? – KP Kumaran
25. हाल ही में पहली फ्लोटिंग प्रदर्शनी का उद्धघाटन कहाँ किया गया है- इम्फाल / Where has the first floating exhibition been inaugurated recently – Imphal
26. भारतीय सेना हाल ही में किस राज्य पुलिस के कमांडो भर्तियों को प्रशिक्षित करेगी- असम / Indian Army will recently train commando recruitments of which state police- Assam
27. हाल ही में ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहे हैं- मोहम्मद रिजवान / Who has topped the ICC T20I batting rankings recently- Mohammad Rizwan
28. प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के लिए NCC ने किसके साथ समझौता किया है- UNEP / With whom NCC has tied up to eliminate plastic pollution – UNEP
29. भारत को राष्ट्र स्वास्थ्य मिशन के लिए कौन सा पुरस्कार दिया गया हैं- संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार / Which award has been given to India for the National Health Mission – United Nations Award
30. नासा का DART मिशन कब एक क्षुद्रग्रह से टकराएगा- 26 सितंबर / When will NASA’s DART mission hit an asteroid – September 26
31. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है- नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) / What is the chemical name of laughing gas – nitrous oxide (N2O)
32. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है- सोड़ियम कार्बोनेट / What is the chemical name of washing soda – sodium carbonate
33. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है- तांबा और जस्ता / Brass is a mixture of which two metals – copper and zinc
34. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है- विटामिन ‘D’ / Calciferol is the chemical name of which vitamin – Vitamin ‘D’
35. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है- कोर्निया / Which part of the eye is donated in eye donation – Cornea
36. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है- विटामिन बी-12 / Which Vitamin Contains Cobalt – Vitamin B-12
37. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है- माइटोकोंड्रिया / What is called the powerhouse of the cell – Mitochondria
38. राष्ट्रमंडल खेल 2022 मे भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल किसने जीता हैं?- मीरा बाई चानू
Who has won the first gold medal for India in the Commonwealth Games 2022? – Mira Bai Chanu